बिलासपुर में पत्नी की हत्या कर 6 टुकड़े किए, पानी की टंकी में छिपाकर रखी थी लाश

बिलासपुर , सकरी थाना क्षेत्र में उसलापुर मे जानकारी के मुताबिक 2 महीने पहले पति ने पत्नी की हत्या की और फिर उसे काट कर टेप से लगा कर पानी टंकी में डाल दिया था गंध आने के बाद आस पास के लोगो ने पुलिस में सूचना दी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और आरोपी पति को हिरासत में लिया
उसलापुर के निवासी पवन सिंह ने अपनी पत्नी सती साहू की 2 महीने पहले हत्या की था जिसे वह काट कर टेप से लगा कर छत के पानी टंकी में छुपा दिया था बाद में जब उसकी गंध फैली तब आस पास के लोगो ने पुलिस में इस बात की सूचना दी फिर पुलिस ने जब उस पानी टंकी में देखा तो उस महिला की लाश टेप से लगी हुए थी फिर पुलिस ने उसे पोस्टमाटम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार करके थाने में पूछताछ जारी किया ।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को दी ये जानकारी
पूछताछ में आरोपी पवन ठाकुर ने बताया कि वह किराए के मकान में पत्नी और दोनों बच्चों के साथ रहता था। उसे अपनी पत्नी की चरित्र पर शक था जिसके कारण उसने 5 जनवरी को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने दोनों बच्चों को उसने अपने माता-पिता के पास तखतपुर में छोड़ दिया था।
यह भी पढ़े:- राजनादगांव- ब्राउन शुगर बेचने के लिए तलाश रहा था ग्राहक, नशे का सौदागर युवक गिरफ्तार