छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी को लेकर हुआ बवाल, भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ख़तम होने के बाद राजधानी में भी उसका असर दिखने को मिल रहा है भाजपा कार्यालाय एकात्म परिसर में आज भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है.इस दौरान BJYM जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता का सिर फट गया. वहीं युवा कांग्रेसियों ने भी बीजेपी कार्यलय एकात्म परिसर की दीवार पर लगे बैनर में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की फोटो पर कालिख फेंकी है. इतना ही नहीं भाजपा के कार्यकर्ता अब राजीव गांधी भवन में जमकर लड़ाई कर रहे हैं.
बता दें कि, बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एकात्म परिसर पहुंचे हैं. जहां भाजपा और कांग्रेस वालो के बीच जमकर मारपीट हुई है. वहीं मामले को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर राजीव भवन के बाहर कड़ी सुरक्षा लगाई गई है. वहीं राजीव भवन के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं.
इसे भी पढ़े:- CG Crime News: पार्ट टाइम नौकरी में ज्यादा कमाई का लालच देकर 33 लाख की धोखाधड़ी