Chhattisgarh Latest News

राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में 2 लाख का गांजा पकड़ाया पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर आरपीएफ पोस्ट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करी करने वालो को पकड़ा है, बतया जा रहा है की आरोपियों के पास से 2 लाख रूपए की कीमत का गांजा बरामद किया गया है. अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक रेसुब बिलासपुर तथा संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालन में रेसुब पोस्ट रायपुर के निरीक्षक एम के मुखर्जी, मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक ए जेड चौधरी, उपनि.एस. थानापति , प्र.आ. व्ही सी बंजारे और आ. देवेश सिंह, की सयुंक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 2 बिलासपुर छोर शौचालय के पास दो व्यक्तियों को 02 काला रंग का एयर बैग के साथ पकड़ा गया.

पूछने पर अपना नाम पता- (1) रवि शंकर लोधी, पिता- चोवा राम लोधी उम्र -32 साल, निवासी- ग्राम बुडेना,थाना- गोटेगांव, जिला-नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) (2) मनु केउट उर्फ सोनू पिता दूधनाथ केउट उम्र 20 वर्ष, पता सालेपड़ा , सहिपल , थाना खरियार रोड, जिला नुआपड़ा (ओडिशा) बताया दोनों व्यक्तियों के पास रखें काला रंग का एयर बैग में हरा रंग के प्लास्टिक बैग में पॉलिथीन में भरे हुए भुरे रंग के सेलो टेप में लपेटकर 07-07 पैकेट दोनों बैग में मिला कुल 14 पैकेट जिसका कुल वजन-20 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी कुल कीमत 200000/- (दो लाख रूपए) उक्त दोनों आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़े:- Korba Murder Case : दो दोस्तों में पैसो के लेन देन को लेकर हुआ विवाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतारा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button