Chhattisgarh Latest News

शादी डॉटकॉम पर नौकरी के नाम में ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

जांजगीर – चांपा में शादी कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से नया बैक खाता खुलवाकर उसका गलत उपयोग करते थे और धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपितों को पुलिस वालो ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों से बैंक खाते, लैपटाप, और एटीएम कार्ड भी जब्त कर लिया गया है।

नवागढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस के अनुसार ग्राम मिस्दा निवासी प्रार्थी रामचरण यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया है मिस्दा के क्रांति कुमार कश्यप 9 दिसंबर को उसके घर आया था और शादी डाट काम में नौकरी लगाने की बात कहा था की इसके लिए 5 हजार रूपए लगाने की बात कही है। साथ ही बैंक में खाता खुलवाने की भी बात कही है। दो-तीन दिन बाद दोनों को वापस भेज दिया गया। प्रार्थी के मोबाइल नंबर में बैंक से मैसेज आने पर उसको पता चला कि उसके खाते में रकम लेन-देन हो रहा है।

तब उसने क्रान्तिकुमार से पैसे के बारे मे पूछा तो क्रांति कुमार ने कहा कि मैसेज आना बंद हो जाएगा। प्रार्थी को लगा कि उसके नाम के खाता का गलत उपयोग किया जा रहा है तो उसने अपने खाते को बंद करा दिया। उस समय उसके खाते में करीब 5 लाख 21 हजार रूपए आ गए। उसने पैसे क्रांति कुमार को लौटा दिया। कुछ दिन बाद वे तीनों व्यक्ति फिर उसके पास आए और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। क्रांति कुमार कश्यप और कुरियारी निवासी योगेश्वर सांवरा के विरूद्ध की धारा 384,420, मामला के तहत केस दर्ज हुआ है।

आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन लोग ने बताया कि वे अपना शौक पूरा करने के लिए महंगी कार, मोबाइल,महंगे कपडे, घर लेने के लिए शादी डाट काम जैसी कंपनी खोलकर पैसा कमाने की योजना बनाई थी। शादी कराने के नाम पर ठग कर उनसे धोखाधड़ी कर पैसा कमाने का तरीका बनाये थे क्रांति कुमार कश्यप, योगेश्वर और अन्य साथी मिलकर लोगों को अपनी कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे पैसे ले लेते थे।

यह भी पढ़े:- बालोद में तीसरे मंजिल से गिरकर मजदूर की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button