Automobile

टीआई की हुए चोरी यूपी से आते वक्त कुछ हथियार समेत ट्राली बैग और सर्विस रिवाल्वर

Spread the love

बिलासपुर – चोरी की जांच कर उत्तरप्रदेश से लौट रहे टीआई ही चोरों का शिकार बन गए। चोरों ने उनका बैग पार कर दिया।

बिलासपुर – उत्तरप्रदेश से लौट रहे टीआई ही चोरों का शिकार बन गए। दरअसवो यूपी से लौट रहे थे छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में हुआ उसके साथ ये घटना घाटी,टीआई का ट्राली बैग हो गई चोरी यह घटना मंगलवार रात के टाइम हुआ और बैग के अंदर उनका इम्पोरेन्ट सामान था, सर्विस रिवाल्वर और 24 जिंदा कारतूस था। टीआई ने बिलासपुर स्टेशन पहुंचकर का जीआरपी थाना में जाकर रिपोर्ट लिखवाया और यह घटना तो दूसरे जगह का था इसलिए वहा की थाने वाले ने शून्य में अपराध दर्ज कर लिया है।

जिनका चोरी हुआ था वो दरअसल ओडिसा जिले के बलांगीर निवासी शुरूबाबा जिला सम्बलपुर स्थित थाना शासन में टीआई के पद में है उनके थाने क्षेत्र अंतर्गत चोरी की बड़ी घटना हुई थी। किसी घर का ताला तोड़कर चोरी की और फरार हो गए। और इस मामले की जांच की जा रही है और पता चला की उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खेरी में पुलिस ने कुछ चोरों को गिरफ्तार किया है।

उनके थाना क्षेत्र में हुई घटना से तार जुड़े होने के संदेह पर निरीक्षक दो अन्य आरक्षक दिलेश्वर प्रधान व मिनकेतन घरुवा के साथ 22 फरवरी को ही उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खेरी के लिए रवाना हो हुआ था फिर पूछताछ व जांच के बाद मंगलवार को तीनों वापस लौट रहे थे।

उनका रिजर्वेशन छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में हुआ था। वह बी- 2 कोच की बर्थ नंबर 66 में प्रयागराज से बिलासपुर तक यात्रा कर रहे थेयात्रा के दौरान उन्होंने एक ट्राली बैग भी रखा था। जिसके अंदर उनकी वर्दी, टोपी, जूता के अलावा एक 9 एमएम पिस्टलव एक अलग से डिब्बे में 14 जिंदा कारतूस अनुमानित कीमत 20 हजार रखे हुए थे। सामान को देखते हुए उन्होंने ट्राली बैग को ताला लगया था अपने ट्रॉली बैग में।

इसके बाद टीआई का आँख लग गया जब सुबह उसका नीद खुला तब तो ट्रेन पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में खड़ी थी। इसी दोरान उनका ध्यान बैग ट्रॉली बैग पर गया लेकिन वो बैग वह पास नहीं था उसके बाद वो टीआई हड़बड़ा गया और फिर और आरक्षकों को उठाया फिर तीनो खोजने में लग गए और स्टेशन व ट्रेन में इन लोग बहुत जांच किया लेकिन उनका ट्रॉली बैग नहीं मिला फिर उन्हें समझ आ गया की उनका नीद का फायदा उठा कर उसके बैग को चुरा कर ले गए फिर वो पर्सन होकर ट्रैन में बैठ गए।

इस घटना की खबर से सभी जीआरपी थानों में हड़कंप मचा हुआ है। सीसीटीवी कैमरेमें भी जांच किया गया और फिर आरपीएफ को भी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एक-दो दिनों के भीतर आरोपितों के पकड़े जाने की संभावना बताई जा रही है

यह भी पढ़े: – आरक्षण का आज दूसरा दिन इन्ही मुद्दों पर होगी चर्चा छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button