Chhattisgarh Latest News

तिल्दा – नेवरा में रामनवमी पर आकर्षक झाकिया के साथ निकली शोभायत्रा

Spread the love

तिल्दा – नेवरा पुरे देश में राम नवमीका पर्व धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ में भी रामनवमी के अवसर पर विभिन आयोजन हुआ है और राजधानी रायपुर के तिल्दा- नेवरा में रामनवमी पर एकता से झलक दिखाई दी जब सर्व समाज ने एकजुट होकर रामनवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव्य शोभायत्रा निकाली।

धर्म सेना की इस पहल की चारो तरफ तारीफ हो रही है सभी वर्ग और समाज के लोगो ने एक साथ शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी तिल्दा – नेवरा में धर्म सेना की एकता के सूत्र पहल द्वारा सभी जाती और पंत के लोग भगवा ध्वज तले शामिल हुए केवल हिन्दू होने का भाव लेकर श्रीराम की जयकार करते शोभायत्रा में एकता के भाव को प्रदर्शित किया गया है शोभायात्रा रामनवमी के उपलबध में उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी सर्वप्रथम नेवरा मुखर्जी चौक में श्रीराम की आरती वंदना करके रैली प्रारंभ हुई।

तेलघानी चौक से शुभाष चौक होते हुए गाँधी चौक से शुभाष चौक होते हुए होकर पुरे तिल्दा नेवरा नगर में भ्रमण किया गया और भगवान श्रीराम की मनमोहक झाकिया सजाई गई थी साथ में आग पीछे धुमाल और डीजे बजाकर ख़ुशी में लोग हाथो में भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम के नारे जयकारे लगाते झूम रहे थे इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या युवक, युवतिया सहित तमाम संख्या में वरिष्ठ लोगो की भी उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़े :- नर्स की एक लापरवाही से नवजात बच्चे की मौत

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button