Chhattisgarh Latest News

तिल्दा – नेवरा में गैरेज के पास खाड़ी वाहन में लगी आग, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

तिल्दा में आज एक हादसा सामने आया की गैरेज के पास खाड़ी डीआई वाहन को आग लगाने वाला आरोपी के खिलाफ नेवरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है पर्थी राकेश कुमार साहू ने बताया की वॉर्ड क्रमांक 6 में उनका गैरेज है एक डीआई वाहन टाटा क्रमांक cg 0427 जो की रेखा भाई के नाम पर पंजीकृत है जो की गतकार अभनपुर की निवासी है उपयुक्त वाहन का जवाबदारी पत्र बना कर सौपा गया है

जिसे पर्थी अपने वर्क , अपने रेपरिंग करने के लिए उक्त वाहन को वॉर्ड क्रमांक 6 में रखा हुआ था जिसे लोकश साहू, विक्रम साहू नेवरा निवासी द्वारा आग लगा दिया गया जिससे उक्त वाहन का पिछला हिंसा वह गाड़ी का टयर जल गया है वहां के जलने की जानकारी मिलते ही पर्थी घर से उठ कर आया और साथ ही मोहल्ले वासियो ने आग को बुछए है मामले में आग लगाने वाले आरोपी के खिलाफ धारा 427, 435 कायम कर लिया गया है

इसे भी पढ़े :- कुंदरु गांव के गेट में चाकू बाजी, भाजपा नेता की हत्या,अपराधि गिरफ्तार

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button