जेल से छूटते ही चोर ने किया दो बहनो का मर्डर

भिलाई दुर्ग जिले के सुपेला थाना का मामला सामने आया है , शीतला तालाब लक्ष्मी नगर सुपेला में जोत जवारा विसर्जन देखने तालाब गए हुए थे दो बहनों पर जेल से छूटे चोरी के आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। उसी दोरान दिनदहाड़े हुए इस जानलेवा हमले में एक बहन की मौत हो गई, जबकि दूसरी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और आरोपी को 1 घंटे के अंतरगर्त ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सुपेला पुलिस के मुताबिक छुईखदान निवासी सुमन आज अपनी बहन के साथ जोत जवारा विसर्जन देखने शीतला मंदिर तालाब गई हुई थी। इस दौरान महेश यादव के द्वारा दोनों ही बहनों पर चाकू से हमला कर दिया गया।हमले में सुमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अवस्था में सुमन की बहन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जाँच करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा के द्वारा बताया गया कि आरोपी महेश यादव चोरी के आरोप में जेल में था तथा कुछ दिन पहले ही छूट कर आया हुआ था। श्री राखेचा ने बताया कि आरोपी महेश यादव निवासी इंदिरा नगर सुपेला को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त हथियार चाकू भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह मामला प्यार का चाकर था।
इसे भी पढ़े :- भिलाई में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया रामनमी में कन्या पूजन