Chhattisgarh Latest News

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आज होगी बड़ी बैठक, चुनावी पर होगी अहम चर्चा

Spread the love

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव करीब है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा बड़ी बैठक लेने वाली हैं। आज राजधानी रायपुर पहुंचते ही सबसे पहले प्रदेश के मंत्रियों की बैठक होगी। जिसमें तमाम कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में शामिल होंगे।

प्रदेश में सत्ता और संगठन के आपसी सामंजस्य के साथ ही राजनीतिक हालातों पर चर्चा होगी। इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा। और इस रिपोर्ट के आधार पर अब 90 विधानसभा. सीटों में विधायकों की परफॉर्मेंस के अलावा प्रभारी मंत्रियों के काम की भी समीक्षा की जाएगी।

इस वक्त सभी विधानसभा सीटों के लिए चेहरों को लेकर कांग्रेस में नए समीकरण तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें स्थानीय विधायकों के कामकाज के अलावा ये भी देखा जा रहा है की जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता अपने विधायक से कितना संतुष्ट हैं। साथ ही जिन विधायकों की परफॉर्मेंस खराब है। ऐसे मंत्रियों की क्लास कुमारी सेलजा बैठक में लें सकती हैं।

छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। इस वक्त छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की छापेमार कार्रवाई की है। जिसके बाद चुनाव से पहले संगठन की इस मामले में क्या भूमिका होगी और मंत्रियों का सहयोग क्या होगा इस पर भी चर्चा संभव है।

छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा आज 2 बजे तक रायपुर पहुंचेगी। यहां पहुंचते ही दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर कांग्रेस के मंत्रियों की बैठक शुरू होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का बुधवार को कोरापुट ओडिशा से जगदलपुर पहुंचेंगे। और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा उल्का गुरुवार को राजीव भवन में होने वाली महापौरों की बैठक में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़े :- Delhi News: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button