सब इंजीनियर और उनके पड़ोसी के घरो में हुआ चोरी, 15 तोला सोना और साढ़े 16 लाख रुपये, 2 घर से हुआ लाखों पार

दुर्ग – जिले में एक चोरी की घटना सामने आया है पुलिस के व्यवस्था के ऊपर सवाल उठाया गया इस बार चोरो ने आपने निशाना भिलाई के निगम में कार्यरत सब इंजीनियर और उनके पड़ोसी के घर को बनाया था जहा से 16 लाख रुपए नगद और 15 तोला सोने के गहने लेकर हो गया फरार दरअसल, भिलाई नगर निगम में सब इंजीनियर रीमा जामुलकर पिछले दो दिनों से अपने मायके गई हुईं थी।
फिर अचानक से अल सुबह रीमा जमुलकर के पडोसी ने फोन करके बताया की उनके घर में और उसकी पडोसी वालो के घर का ताला टुटा हुआ है उसके बाद रीमा ने तत्काल अपने पडोसी को बताई की फिर दोनों परिवार नेहरू नगर 77 एमएलडी प्लांट कॉलोनी पहुंचे उसके बाद पहुंचने पर देखा की एक का घर का ताला टुटा था
फिर साथी में ही देखि तो दूसरे घर का ताला सही सलमत था और फिर जब रीमा ने देखा की उसके घर के अंदर जाकर देखि तो दरवाजे की कुण्डी टुटा हुआ था और घर के अंदर घुसते ही उनके होस उड़ गया।
उसका अलमारी खुला और सामान बिखरा हुआ पड़ा था और लॉकर में रखा 15 तोला सोना गायब हो गया था और वही 16 लाख रुपए नगद हो गई थी चोरी और वही पडोसी के घर से भी डेढ लाख रूपये भी हो गया था पार इस मामले को लेकर पुलिस की पूरी घटना की सुपेला थाना को जानकारी दी गई है सुचना मिलने के बाद सुपेला पुलिस ने मामले पर इस घटना का जानकारी दी आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुआ था उसमे से ही पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़े: – 72 साल के बुजुर्ग ने किया नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, अपराधी हुआ गिरफ्तार