बिलाड़ी के भू माफियाओं के खिलाफ में ग्रामवासियों ने तहसील प्रशासन को घेरा

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

तिल्दा नेवरा – भू माफियाओं के खिलाफत में पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामवासी तहसील प्रशासन को घेरते नजर आ रहे हैं । आपको बता देवें कि रायपुर जिला, तिल्दा नेवरा से सटे ग्राम बिलाडी की शासकीय जमीन पर इन दिनों भू माफियाओं की पैनी नजर है ‌।इनके द्वारा बड़े पैमाने पर शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने का खेल जारी है । इससे आक्रोशित संबंधित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने तहसीलदार ज्योती मटियारे को घेरते हुए अवैध कब्जा हटाने की मांग किया है ।

कार्यवाही नही होने की स्थिति में ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियो के द्वारा एक दिवसीय चक्का जाम 17 मई को सुबह 10 बजे से तिल्दा सिमगा मुख्य मार्ग में किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी वही एसडीएम प्रकाश टड़न ने बताया की ग्राम बिलाड़ी से जनप्रतिनिधी व ग्रामवासी द्वारा अतिकमण के संर्दभ में सबंधित तसिलदार को निदेशित किया गया है।

उक्त संबधित विषय में पाये गये बिंदु पर जांच करे और दोनो पक्षो पर करवाई करे ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से सरपंच श्री मति सोना श्रवण यदु / विधायक प्रतिनिधी पंकज यदु / पूर्व सरपंच पूरन चंद शर्मा / उपसरपंच संतोष निषाद / संतु निषाद / रमेश निषाद / संतोष निषाद / राहुल / निलकंठ / लिलाधर / श्याम निर्मलकर / बिसाहु निषाद / रूपेंद / रिखि राम / परदेशी / किशन कुरे / रितिक / बेनिराम / अनुसुईया / रामबाई / पार्वती / कुमारी / मनटोरा / चन्दवती / परमिला / मनकी एवंम आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

इसे भी पढ़े :- भिलाई में पटरी पार करते समय हुई दुर्घटना में युवक का पैर कटा, खड़ी ट्रेन अचानक चलने से आया चपेट में

Leave a Comment