‘शराबबंदी’ का वादा हुआ अधूरा ,चुनाव से पहले होगा पूरा

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

रायपुर शराब पर बैन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार एक और कदम उठा चुकी है। शराबबंदी के लिए बनाई गई कमेटी गुजरात के बाद अब बिहार दौरे पर गई है। इसके बाद टीम मिजोरम भी जाने वाली है। इन तीनों राज्यों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार फैसला करेगी की छत्तीसगढ़ में किस तरह से शराबबंदी करनी है। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले नई आबकारी नीति पर फैसला किया जा सकता है। इस पर राजनीति भी बाकायदा जारी है।

छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब आते ही नेताओं को अधूरे वादे याद आने लगे हैं।और कांग्रेस ने अपने में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। अब जनता के बीच जाने का वक्त आ चुका है, लिहाजा कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरने से पहले विपक्ष को सवाल करने का कोई मौका नहीं देना चाहती। यही वजह है कि शराबबंदी के लिए गठित कमेटी बिहार मॉडल को समझने के लिए दौरे पर गई है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही शराबबंदी पर बड़ा फैसला ले सकती है। हालांकि आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ये जरूर कहा कि बस्तर में शराबबंदी का सवाल ही नहीं है। वहीं बीजेपी नेता पूर्ण शराबबंदी को वोट के लिए किया गया झूठा वादा करार देने में जुटे गए हैं।

शराबबंदी नहीं होने से एक ओर आधी आबादी की नाराजगी का सवाल है तो दूसरी ओर आदिवासी संस्कृति वाले अंचलों में प्रतिबंध भी सरकार पर भारी पड़ सकती है। इस मुद्दे पर अब तक नौ दिन चले अढ़ाई कोस वाली कहावत सटीक बैठ रही है और जनता तो बस यही सोच रही है कि आदतन तुमने कर दिए वादे आदतन हमने एतबार किया।

यह भी पढ़े:- सुभाष चंद्र बोस के स्टेच्यू में चढ़कर ऐसा गलत काम कर रहा था युवक, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

Leave a Comment