प्रोग्राम मैनेजर ने दो बच्ची को जमीन पर पटक – पटककर पीटने का से बच्ची चीखती चिलाती रही

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

कांकेर का ये वीडियो शिव नगर के दत्तक ग्रहण केंद्र का है, और ये बेरहम महिला वहां की प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी है। मां-बाप के ठुकराए जाने के बाद जिन बच्चों को पालने की जिम्मेदारी दी जाती है। वही लोग जब हैवान बन जाते हैं तो सिस्टम पर सवाल उठना जायज है।

जमीन पर गिरी बच्ची को दोबारा खड़ा किया और फिर बांह पकड़कर पलंग पर पटक दिया। बच्ची चीखती, चिल्लाती है, रोने लगती है, लेकिन मैनेजर को तरस आना तो दूर, उसकी और पिटाई करने लगती है। दो आया वहां से गुजरती हैं, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती की बच्चों के साथ हो रही बर्बरता को रोक सके।

जानकारी के अनुसार माने तो ऐसा कभी नहीं हुआ है कि महिला का बॉयफ्रेंड से कभी विवाद हुआ तो बौखलाई मैनेजर इसका पूरा गुस्सा बच्चों पर उतारती है। यहां के बच्चे महीनों से प्रताड़ना बहुत ज्यादा ही सह रहे हैं। इसका विरोध करने वाले 8 कर्मचारियों को एक साल के अंदर केंद्र से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

दत्तक ग्रहण केंद्र में कई सामाजिक संगठन इन बच्चों के लिए मिठाई, भोजन, फल, मेवा के अलावा नगदी देकर जाते हैं। शिकायत है कि इसका 50 प्रतिशत हिस्सा प्रोग्राम मैनेजर अपने पास रखती है। बचे हिस्से को रजिस्टर में दर्ज किया जाता है। बताया जाता है कि इस मनमानी की शिकायत यहां की पूर्व महिला बाल विकास अधिकारी रहीं सीएस मिश्रा तक भी पहुंची थी।

लेकिन उन्होंने मामले की जांच कराने या कार्रवाई के बजाए 50 हजार रुपए लेकर मामला दबा दिया था। ये भी एक बड़ी वजह है कि यहां प्रताड़ना का दौर जारी है। बाहर किए गए कर्मचारी भी इसलिए चुप हैं कि,उन्हें झूठे मामलों में फंसाने के लिए इतना धमकाया गया कि बाहर आने के बाद भी वह जुबान बंद रखते हैं।

प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी एनजीओ के माध्यम से पदस्थ हुई है। फिलहाल इसे पूरे मामले की जानकारी दैनिक भास्कर ने कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को दे दी है। उन्होंने इस बर्बरता पर सख्त कदम उठाने के साथ तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।

इसे भी पढ़े:- भीषण सड़क हादसा में तेज रफ़्तार पिकअप पलटी मासूम दो लोग की मौत, 15 लोग घायल

Leave a Comment