Chhattisgarh Latest News

दिल्ली में हुआ हत्याकांड पालीथीन के अंदर मिली महिला की लाश, पुलिस ने की जांच पड़ताल

Spread the love

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में आए दिन क्राइम की खबरें आती रहती हैं. यहां एक बार फिर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली के सराय काले खां इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला की लाश कई टुकड़ों में मिली. फिलहाल लाश की पहचान अभी तक नहीं कर पा रहे है . आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद लाश के टुकड़े किए गए है . इसके बाद महिला की लाश को ठिकाने लगाने के लिए पॉलीथिन बैग में डालकर उसे फेंक दिया गया होगा.

NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को इस मामले की जानकारी शनिवार दोपहर को मिली. महिला की लाश खोपड़ी समेत सफेद पॉलिथीन बैग में मिला और आसपास के लोगों को जब लाश की बदबू आई तो लोगों ने इसके बारे में पुलिस को सुचना दी. महिला की लाश सराय काले खां बस स्टैंड के पास से मिली है. पुलिस राजेश देव ने बताया कि पुलिस को रैपिड मेट्रो निर्माण स्थल के फ्लाईओवर से सटे सराय काले खां आईएसबीटी के पास दोपहर के टाइम शव मिलने की जानकारी मिली

पुलिस ने लाश को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है और पीड़ित की पहचान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पॉलीथिन को खोला तो उसमे महिला के शरीर के कई टुकड़े मिले. सफेद रंग की पॉलिथीन बैग में महिला की खोपड़ी, हिप्स का हिस्सा, बाजू का हिस्सा और एक हाथ का पंजा मिला है. पुलिस ने आगे बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़े:- दिल्ली में युवक ने बीच सड़क में महिला को पीटा,फिर जबरन कार में बैठाया, वीडियो हुआ वायरल

Related Articles

One Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button