Chhattisgarh Latest News

रायपुर के तिहाड़ जेल में बंद बदमाशो को सताने लगा था मौत का डर, कोर्ट वालो से मांगी सुरक्षा

Spread the love

रायपुर में अति सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में बीते दिनों में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या ने सनसनी फैला दी है. जेल में बंद बदमाशों को सलाखों के पीछे मौत का डर सताने लगा है. उन्होंने अदालत में याचिका दायर कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग किये गए है. अदालत ने सभी याचिकाओं पर जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया गया है.

पटियाला हाउस अदालत में आधा दर्जन से ज्यादा गैंगस्टर और कथित आतंकियों ने सुरक्षा देने की गुहार लगाई है. जेल में सुरक्षा के लिए अदालत जाने वाले बदमाशों ने गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, काला राणा समेत अन्य कई बड़े बदमाशों के नाम शामिल हैं. बॉक्सर की तरफ से अधिवक्ता वीरेंद्र म्यूल ने अदालत में याचिका दाखिल किये गए है. इस पर कोर्ट ने जेल अधीक्षक को जवाब देने के साथ ही बॉक्सर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

टिल्लू ताजपुरिया के पिता और भाई ने मामले में सीबीआई जांच की मांग के लिए हाईकोर्ट में याचिका डाली थी, जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने यह आदेश जारी किया है. साथ ही अफसरों पर भी टिप्पणी कीहै. हाईकोर्ट ने सरकारी वकील को आदेश दिया कि वे चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी बताएं. इस मामले में अब अगली सुनवाई 25 मई को होगी. इस दौरान तिहाड़ जेल के अधीक्षक को सुनवाई के टाइम रहना होगा.

पिछले साल रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी शार्प शूटर कुलदीप ने सुरक्षा को अर्जी दायर की है. इसके अलावा इंडियन मुजाहिदीन के कथित कंमाडर तहसीन अख्तर और आरोपी आसिफ ने भी सुरक्षा मांगी है.

इसे भी पढ़े : – CG News: बालोद में खेलते – खेलते घर की पानी टंकी में गिरने से मासूम बच्ची की मौत

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button