दूल्हा ने अपनी दुल्हन को अपनी रिसेप्शन के दिन ही जान से मार डाला

By Manisha Dhruw

Updated on:

Spread the love

रायपुर में एक बड़ी दुर्घटना हल ही में सुनाने आ रही है की एक दूल्हा ने अपनी ही दुल्हन को मार डाला उधर एक तरफ घर में रिसेप्शन की तैयारियां कर रहे थे उधर दूल्हा ने अपनी दुल्हन की जान से मार डाला कर दिया अपनी पत्नी को जान से मरने के बाद पति ने खुदखुशी कर लिया उधर दुल्हा ने अपने दुल्हन को मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है की रिसेप्शन के लिए दोनों दूल्हा दुल्हन आपने रूम में गए तैयार होने के लिए फिर अचानक से उन दोनों में बात बात पे इन दोनों की लड़ाई हो गई लड़ाई करते करते ज्यादा बाद गया उसी दोरान दूल्हा ने चाकू से दुल्हन की हत्या कर दिया दूल्हा ने अपनी दुल्हन को बेरहमी से चाकू से गोद गोद कर मार डाला जैसे ही सभी घर वाले को दुर्घटना के बारे में पता चला तुरंत कमरे में गए वह जेक देखे तो दोनों खून से लतपथ पड़े थे।

दूल्हा ने अपनी दुल्हन को अपनी रिसेप्शन के दिन ही जान से मार डाला
दूल्हा ने अपनी दुल्हन को अपनी रिसेप्शन के दिन ही जान से मार डाला


फिर उन दोनों को घर वाले ने हॉस्पिटल में ले गए उन लोग के ले जाते तक दोनों मर गया रहे इसके दौरान दूल्हा दुल्हन की मौत हो गई थी दोनों आखिर में इतना बड़ा कदम क्यों उठया ये जानकारी नहीं मिला पा रही है।

पुलिस ने आगे बताया कि दोनों नव विवाहित पति-पत्नी अपने कमरे में रिसेप्शन के लिए तैयार होने गए थे और अंदर से दरवाजा बंद करके तैयार हो रहे थे. कुछ समय बाद लड़के की मां ने अपनी नव विवाहिता बहू के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह कमरे के पास गई. कुछ देर दवाजा खटखटा कर आवाज दी लेकिन दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद अपने परिवार वालों और रिश्तेदारों को जानकारी देकर बुलाई और कमरे के खिड़की में लगे परदे को खींचा और खिड़की में लोहे की रॉड को तोड़कर अंदर देखा तो दोनों की बॉडी दिखी.

यह भी पढ़े :-तीर्थ यात्रा से लौटे दुर्घटना पलटी बस – यात्री घायल ,बच्चो का हालत खराब

Leave a Comment