Chhattisgarh Latest News

धमकी भरा पत्र: शव के 100 टुकड़े कर बांटेंगे गांव में, लव मैरिज किए कपल को मिली ये धमकी

Spread the love

सरगुजा। जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करने पर गांव के दबंगों द्वारा पति-पत्नी को डराने-धमकाने के मामले में ASP ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लुंड्रा थाना पुलिस ने पीड़ितों को बिना शिकायत लिए ही भगा दिया था, जिसके बाद इन्होंने कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई थी।

जानकारी के मुताबिक, लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम अगासी के रहने वाले जगेश्वर अगरिया ने गांव की ही एक युवती से कुछ दिनों पहले प्रेम विवाह किया था। इन्होंने बिना किसी की अनुमति लिए भागकर शादी कर ली थी। ये बात गांव के कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने युवक के पिता बृजमोहन अगरिया को चेतावनी दे डाली कि वे उसके बेटे-बहू की हत्या कर शव के 100 टुकड़े कर गांव में बांटेंगे। इसके बाद आरोपियों ने मंगलवार को गांव में पंचायत भी बुलवा ली।

पंचायत में परिवार को प्रताड़ित किया गया और घर ले जाकर मारपीट भी की गई। यहीं नहीं, घर का सारा सामान भी बाहर फेंक दिया गया। यंहा तक गांव वालों को ये शपथ दिलाई गई कि कोई भी इस परिवार से संबंध नहीं रखेगा। वहीं पीड़ित परिवार जब थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद युवक के परिजन बुधवार की सुबह अंबिकापुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कलक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसपी ऑफिस से कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।

यह भी पढ़े:- दुर्ग स्टेशन पर लाखों के गांजे के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button