खेत में मिली एक लड़की की लाश बंधे थे हाथ, मुंह में ठुंसा था कपड़ा

खेत में चारा लेने गई एक लड़की की लाश मिलने से सब तरफ सनसनी फैल गई. घटना उन्नाव के गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी.

उन्नाव जनपद के गांव में खेत में चारा लेने गई लड़की की लाश मिलने से गांव में चारो तरफ सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद से गांव के लोगों में गुस्सा है. लड़की को ढूंढते हुए उसकी चाची जब खेत में गई तो वहां उसकी लाश मिलीलड़की के कपड़ों से ही उसका मुंह और हाथ बंधा हुआ मिला. फिर लड़की के घर वालो पुलिस में रिपोट दर्ज करवाया उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार दोपहर को 20 साल की लड़की पशुओं के लिए चारा लेने खेत में गई हुई थी. दो घंटे तक जब वह वापस नहीं लौटी तो लड़की की चाची उसे बुलाने के लिए खेत गई. चाची जब खेत में पहुंची तो लड़की को आवाज लगाई , लेकिन लड़की का कोई जबाव नहीं मिला. चाची को फ़िक्र होने लगी तो उसने लड़की को ढूंढना शुरू कर दिया. ढूंढते हुए चाची जब पास के सरसों के खेत में पहुंची तो देखा कि लड़की का अर्धनग्न शव पड़ा था.
लड़की के दोनों हाथ उसकी ही लेगिंग से बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था. शव के थोड़ी दूरी पर उसकी चप्पल और घास की गठरी पड़ी हुई थी. लड़की का शव देखकर चाची की चीख निकल गई. इसके बाद खेत पर गांववालों की भीड़ जाम हो गयी ।
तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस अपने टीम के साथ पहुंची. इसके बाद लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भिजवाया गया था।
यह है पुलिस का कहना
मामले पर एएसपी शशिशेखर का कहना है कि खेत पर गई युवती की लाश मिली है.. परिवार ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है. लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले की जांंच अभी जारी है पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:- Women’s T20 World Cup: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबला आज