महुआ बीनने गए युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला…

By Rashi Sahu

Published on:

Spread the love

नारायणपुर थाना क्षेत्र के केरलापाल में आज सुबह एक ग्रामीण के ऊपर भालू ने हमला कर दिया, ग्रामीण ने किसी तरह से अपनी जान को बचाते हुए छोटे भाई को फोन किया, जहां उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है। घटना के बारे में जानकारी हुए ग्रामीण बृजेश उसेंडी 32 वर्ष ने बताया कि घर से एक किमी दूर जंगल में गुरुवार की सुबह महुआ बिनने के लिए 5 बजे निकला हुआ था.

जिसके बाद आधे जंगल के बीच में एक भालू दिखाई दिया,भालू ने सीधे आकार हाथ में हमला कर दिया। ग्रामीण ने भालू से मुकाबला करते हुए अपने हाथ को भालू से छुड़ाने के बाद भाग निकला। वही भालू भी मौके से फरार हो गया। घायल बृजेश ने अपने छोटे भाई दिनेश को फोन पर अपने ऊपर हुए हमले के बारे में बताया , जिसके बाद भाई दिनेश जंगल आने के बाद घायल भाई को बेहतर उपचार के लिए नारायणपुर अस्पताल ले गया।

जहां डॉक्टरों की टीम ने घायल का उपचार करने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज रवाना किया गया। घायल का कहना था की भालू भी शायद महुआ की खुशबू के चलते आया रहा होगा, लेकिन अचानक से सामने युवक को देख उस पर हमला कर दिया। घायल को मेकाज में भर्ती करने के साथ ही उसका उपचार शुरू कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े:- शिक्षक-शिक्षिका के मकान में लगी भीषण आग, लगने से मची अफरा तफरी...

Leave a Comment