स्वाति मालीवाल का पिता पर सनसनीखेज आरोप, बोली पापा ने मेरा शोषण किया,

दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष ने अपने पिता का बड़ा खुलासा किया, स्वाति ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया की उनके पिता ने कई बार उसके साथ यौन शोषण किया है पिता उनको मरते थे जिसके दर से वो बिस्तर के निचे चुप जाया करती थी स्वाति मालीवाल ने यह खुलासा दिल्ली के एक कार्यक्रम के दोरान में बताई है
स्वाति ने आगे कहा की मुझे अभी भी याद है वो दिन जब मुझे मरने पर आते थे तो मेरी चोटी को पकड़कर दीवार पर मरते थे जिसे सिर पर चोट और खून बहता रहता था मई स दिन को कभी नहीं भूल सकती हु की मेरे पिता को इतना गुस्सा आता था की वो कभी भी मेरे चोटी को पकड़कर दीवार में लड़ा देते थे, यहाँ तक मेरे सर से खून भी बहता रहता था बहुत तड़प महसूस होती थी उस तड़प से मेरे मन में ये चलते रहता था की इन लोग को सबक सिखाउ, मेरी जिंदगी में मेरी माँ, मेरी मौसी , मौसाजी और मेरे नानाजी न होते तो लगता की में बचपन के उस ट्रामा से बहार निकल पाती
मालूम हो की स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग (DCW ) की अध्यक्ष है 2021 में स्वाति को लगातार तीसरी बार DCW का जिम्मा सॉप दिया गया दिल्ली के मुख्यामंत्री अरविन्द्र केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की माजूदा टीम को दूसरा टर्म देने के फैसले पर मुहर लगाई थी स्वाति 2015 से लगातार दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख है
यह भी पढ़े:- तिल्दा में बागेश्वर धाम के खिलाफ अश्लील कमेंट करने पर युवक गिरफ्तार