Chhattisgarh Latest News

बिलासपुर में स्टूडेंट का मर्डर, जाँच पर सवाल पिता ने कहा – जानवरो की तरह पीटा फिर मार कर लाश को चौक पर फेक दी

Spread the love

अंबिकापुर से यूपीएससी की कोचिंग करने बिलासपुर में आए छात्र की हत्या के बाद पिता ने उसके शव की तस्वीर जारी की है। उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने पहले जानवरों की तरह उसकी पिटाई की और फिर लाश को चौक में ले जाकर फेंक दिया। छात्र के पिता ने पुलिस की जांच पर कई सवाल उठाए हैं।

छात्र यश साहू मर्डर केस में त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग सामने आ रहा है। पुलिस मुख्य संदेही युवक से पिछले तीन दिन से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस अब तक 40-50 संदेहियों से पूछताछ करने का दावा कर रही है। मुख्य संदेही ने छात्र को कोचिंग सेंटर के बाहर से अगवा करने और उसे अपने दोस्त के घर ले जाकर मारपीट करना तो कबूल रहा है पर हत्या और शव को ठिकाने लगाने की बात से इनकार कर रहा है।

पोस्टमॉर्टम के दौरान यश के परिजनों ने उसकी लाश देखी। तब पता चला कि पीठ से लेकर कूल्हे तक पिटाई से चोट के काफी निशान थे। उसे जानवरों की तरह पीटा गया है। उसके शरीर में जगह-जगह फफोले पड़ गए थे। उसे लाठी और बेल्ट से बुरी तरह से मारा गया था। इससे ही उसकी जान गई होगी। फिर लाश को चौक पर फेंक दिया गया होगा।

उन्होंने सवाल किया है कि वारदात के बाद पुलिस ने जितने संदेहियों को पकड़कर थाना लाया था, तब उनके साथ कौन-कौन थे और थाने के बाहर कार में AC चलाकर कौन बैठा था। ऐसे कई सवाल हैं, जिसका उन्होंने पुलिस से जवाब मांगा है।

मुख्य आरोपी पुलिस की पूछताछ में बार-बार बयान बदल रहा है और गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि वह यश को कोचिंग सेंटर से चकरभाठा क्षेत्र के किसी रामसिंह के बंद ढाबे में ले गया था और यहां उसके साथ मारपीट की और वह 2.30 बजे उसे हाईकोर्ट के पास छोड़कर आया। ऑटो में बिठाकर घर जाने के लिए 200 रुपए दिया। यह बात पुलिस को हजम नहीं हो रही है।

इधर युवक की लाश दोपहर 2.40 बजे देखी गई। केवल 10 मिनट के भीतर ही कोई ऑटो में बैठा हो उसकी लाश कैसे सड़क किनारे मिल सकती है। कभी वह कहता है कि वह यश को मारने के बाद लाश को खुद अकेले ही ठिकाना लगाने गया था। हत्या करने के बाद हर आदमी सबूत नष्ट करने के फिराक में रहता है तो वह फोन देने क्यों आएगा।

पुलिस इस कांड में युवती की भूमिका भी खंगाल रही है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन राजनीतिक रसूख वाले हैं। ऐसे में शक है कि युवक को सामने लाकर हत्या कराई गई होगी। यही वजह है कि युवती से पूछताछ नहीं करने पुलिस पर दबाव आ रहा है।

पुलिस की जांच के बाद अब यह दावा किया जा रहा है कि हमलावरों ने लाश को गुम्बर चौक पर नहीं फेंका है। अब तक की जांच में ऐसा कोई भी तथ्य सामने नहीं आने का भी दावा किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि शव वहां कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा।

इसलिए आरोपी के बुलाने पर वह उससे मिलने भी चला गया था। इस दौरान आरोपी ने यश को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा किया और फिर एक ऑटो को रोका। ऑटो में उसे बैठाकर चालक को यह कह दिया कि युवक को उसे अस्पताल पहुंचा देना। इस बीच छात्र की मौत हो गई और घबराहट में ऑटो चालक लाश को रास्ते पर ही छोड़कर भाग गया।

इसे भी पढ़े :- CG News: बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए यहाँ रजिस्ट्रेशन करे

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button