Chhattisgarh Latest News

इंसानियत शर्मशार : 4 दरिंदो ने मिल के एक महिला के साथ किया रातभर दुष्कर्म…

Spread the love

दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में विदेशी मूल महिला को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है दरसल यह मामला म्यांमार मूल की एक महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। एक ऑटो ड्रावर सहित अपने चार अन्य साथियो पर अपहरण और बलत्कार करने का बेहद गंभीर आरोप लगया।

पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिक के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना रविवार को उस समय हुई जब एक ऑटो ड्रावर ने म्यांमार मूल की महिला को अपने ऑटो में बैठने के लिए फुसलाया और फिर उसकी नाक के सामने कपडा रख दिया , जिससे वह बेहोश हो गयी , होश आने पर एक कमरे में आया जंहा ऑटो ड्रावर समेत उसके चार दोस्त मौजूद थे। फिर चारो ने रात भर एक एक करके महिला के साथ दुष्कर्म किया।

दर्ज शिकायत के अनुसार दुष्कर्म के दौरान पीड़िता को मारपीट व् जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी , उस समय पीड़िता काफी डरी हुई थी बाद में आरोपी पीड़िता को कार में सुनसान जगह पर छोड़ कर चले गए, हलाकि इसी दौरान दो अन्य सिख युवको ने महिला को अकेला देख लिया और उसे अपने साथ में ले गए। अपने घर पर खाना खिलाया और जरुरी मदद भी की।

वही दोनों युवको ने पीड़िता से उसके घर का पता पूछकर पश्चिमी दिल्ली के विकासपूरी स्थित उसके घर ले गए , पीड़िता करीब 21 साल की है, जो पिछले कुछ समय से विकासपुरी इलाके में किराये के मकान में अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ रह रही है पीड़िता ने बताया की वह दिल्ली इसलिए आई थी क्युकी उसका पति का दिल्ली में इलाज चल रहा था।

दक्षिण पूर्व जिला पुलिस के डीसीपी राजेश देव के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद कालिंदी कुंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इस मामले में जांच का दायरा बहुत बड़ा है इसलिए आरोप के मुताबिक उन आरोपियों की तलाश की जा रही है साथ ही पीड़िता के बयान के आधार पर उन आरोपियों को तलाशने के लिए क्राइम लोकेशन की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने कहा , इस मामले में बताये गए दो मददगार युवको के बयान लेने के अलावा जल्द ही उस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा और मुखबिरों से मामला की तह तक जाकर खुलासा किया जायेगा आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा अगले कुछ दिनों में गिरफ्तार इस मामले की घंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की टीम इस मामले की विस्तार से जांच में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस को दुष्कर्म करने वाले आरोपी नहीं मिले है।

यह भी पढ़े:– बिलासपुर : करेंट की चपेट में आने से युवती की मौत, बाथरूम जाते वक्त हुआ हादसा…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button