CM भूपेश के गाली वाले वीडियो पोस्ट पर बवाल, राष्ट्रीय बाल आयोग से कार्रवाई की मांग

प्रदेश में बजरंग दल और कांग्रेस के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। एक शिकायती पत्र भाजपा ने राष्ट्रीय बाल आयोग में भेजकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था। इसमें एक बच्चा उन्हें अपशब्द कहता दिख रहा है।
भाजपा का दावा है कि इस वीडियो के पोस्ट किए जाने से बच्चे की पहचान उजागर की गई। ये कहा गया कि बच्चा बजरंग दल का है, जबकि उसका बजरंग दल से कोई वास्ता नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस समर्थकों से उस बच्चे को खतरा हो सकता है। इसलिए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश की मांग भाजपा ने अपने पत्र में राष्ट्रीय बाल आयोग से की है।
सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसी विरोध प्रदर्शन में वो नाबालिग भी शामिल था, जिसने मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द कहे थे। इस मामले में डॉ रमन ने सोशल मीडिया में लिखा- सांत्वना के चक्कर में सफेद झूठ बोला गया।
बजरंग दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नहीं छत्तीसगढ़ को गाली दी है। आरएसएस और भाजपा को छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं हो रहा। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बजरंग दल की ओर से ये गाली सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नहीं बल्कि ये पौने तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों को दी गई है।
गौ सेवा और रक्षा का कार्य करते हैं। भगवा ध्वज को सीने से लगाते हैं, उन्हें प्रतिबंधित या ठीक कर देने की नहीं, साहू ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करके इस पर प्रतिबंध लगाने का जो वादा कर्नाटक की जनता से किया वह उसकी निकृष्टतम राजनीतिक सोच और तुष्टिकरण के साजिशाना इरादे का परिचायक है और इसकी कीमत कांग्रेस को चुकानी ही पड़ेगी।
इसे भी पढ़े :- Bilaspur: मैडी गैंग ने वसीम गैंग के युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारा, बाइक की चेन रिंग को रॉड पर लगाकर बनाया हथियार