Road Accident : छत्तीसगढ़ में नेशन हाइवे पर दो ट्रक की आपसे में टक्कर घटना स्थल पर मौत

By Rashi Sahu

Published on:

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दो ट्रक की आपसे में ट्रक्कर हो गयी जिससे मौके वारदात पर ही ड्रावर की मौत हो गयी है जबकि दूसरा ट्रक ड्रावर की हालत बुरी तरह घायल है . वही आस पास के लोग ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच के जांच पड़ताल की बताया जा रहा है की ट्रक की रफ़्तार ज्यादा होने से ये हादसा हुआ यह दुर्घटना रायपुर – जबलपुर के NH30 में हुआ.

दरसल यह पूरा मामला पोंडी पुलिस क्षेत्र के पास का है जहा आय दिन कोई कोई दुर्घटना होता ही रहता है जहा तेज़ रफ़्तार दो ट्रक की आपसे में भिड़ंत हो गयी इस घटना में एक ट्रक ड्रायवर की मौत मौके पर ही हो गयी थी और वही दूसरा ट्रक ड्रायवर की हालत बहोत गंभीर है जिसको पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

इसे भी पढ़े:- CG News: रायपुर कॉन्सर्ट शो में फैंस पर भड़के अर्जित सिंह

Leave a Comment