Road Accident:

Road Accident: ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, ट्रक में लगी आग, मौके पर हुई 2 की मौत

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बिलाईगढ़ जिले के मिर्जिद का रहने वाला महेश केवट अपने किसी परिजन का इलाज कराने के बलौदाबाजार। वो कार में अपने परिजनों के साथ था। इसी दौरान वह बाथरूम जाने के लिए डोटोपार गांव में रुक गया। उसने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी थी। इसके बाद वह सड़क पार कर रहा था।

बताया गया कि सड़क पार करते वक्त ही तेज रफ्तार ट्रक वहां पहुंच गया। ट्रक ने सीधे युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन कार में बैठे-बैठे देखते ही रह गए। उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया।घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। उधर ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। इसके बाद लोग भड़क गए। जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। फिर लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। बीच सड़क पर ही ट्रक धू-धूकर जलने लगा।

इसके बाद पुलिस की टीम को सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लोगों को समझाया गया। तब लोग शांत हुए। वहीं दमकल की 2 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था। जिसके बाद ट्रक की आग पर काबू पाया गया। हालांकि आगजनी के कारण ये नहीं पता चल सका है कि गाड़ी किसकी थी। ड्राइवर अभी फरार है।

इसे भी पढ़े :- Road Accident: फ्लाईओवर में बेकाबू वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,सिपाही की मौत, दूसरा आरक्षक गंभीर

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button