Road Accdient : टैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत , एक की गंभीर हालत

कोरबा जिले के डुमरकछार गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में बैठे 3 युवकों को जोरदार टक्कर मारी। इस दर्दनाक हादसे में 2 भाइयों की मौके पर मौत हो गई, वहीं अभी तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। यह मामला पाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम डुमरकछार के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवकों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों युवक सड़क पर नीचे जा गिरे। इस हादसे में दोनों सगे भाई रामू मरकाम और विष्णु मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई।
पाली थाना पुलिस को यह घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को पाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोरबा जिले में बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130 पर सोमवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 4 नाबालिगों की मौत हो गई है। इस हादसे में चारों नाबालिगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह मामला पाली थाना अंतर्गत चैतमा चौकी क्षेत्र की है।
इसे भी पढ़े :- Raipur News : मिडिया की छात्रा ने फांसी लगा ली, घर की विवाद के करण