Road Accident:-सड़क हादसा में पिकअप से टकराई स्कूटी, टीचर की हुई मौत

बिलासपुर में एक महिला टीचर स्कूल जा रही थी अचानक से सड़क हादसे में मौत हो गई है। दरअसल अचानक से कुत्ता आ गया सामने में जिसे देखकर टीचर हड़बड़ा गई और उनकी स्कूटी खड़ी पिकअप से जा टकराई। यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक उसलापुर स्थित सांई आनंदनम के पास रहने वाली रीता सिदार (35) टीचर थी। उनकी पोस्टिंग मस्तूरी ब्लॉक के दर्री घाट हाईस्कूल में थीं। वह रोज अपने घर से स्कूटी से स्कूल आना-जाना करती थीं। रोज की तरह बुधवार की सुबह करीब 7 बजे वह स्कूल जाने के लिए निकली थी। घटना करीब 7.30 बजे की है। अभी वह लालखदान फाटक के पास पहुंची थीं।
बताया जा रहा है कि वह हड़बड़ी में स्कूल जा रही थी। तभी अचानक एक कुत्ता सड़क पार करने लगा, जिसे देखकर टीचर घबरा गई और उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई।बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टीचर बुरी तरह घायल होकर बहेवास हो गईं। इस बीच आसपास के लोगों ने पुलिस के 112 को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने टीचर से बातचीत की, अस्पातल पहुंचने से पहेली उसकी जान चली गई थी, तब उस टीचर के बारे में पता चला की उनकी पोस्टिंग दर्रीघाट में है। इस पर पुलिस कर्मियों ने दर्रीघाट के सरपंच सहित टीचरों से संपर्क किया। जानकारी मिलते ही स्कूल के टीचर वहां पहुंच गए। उन्होंने आनन-फानन में अस्पताल ले गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि रीता सिदार के पति सोनी कुमार सिदार कोरबा में रहते हैं। वे आईटीआई में पदस्थ हैं और वही उनकी पोस्टिंग है। पत्नी की मौत की खबर सुनकर वह कोरबा से दोपहर में सीधे अस्पताल पहुंचे।
जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय टीचर की 9 साल की इकलौती बेटी भी स्कूल गई थी। वह सेंट फ्रांसीस स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है। मां की मौत की खबर सुनकर उनकी बेटी भी रो रोकर बदवास हो गई है।
इसे भी पढ़े :- भाजपा पार्षदों को उठाकर थाने ले गए पुलिस, अफसरों और मूणत के बीच ब बवाल