Chhattisgarh Latest News

सड़क हादसा,होली मनाने निकले थे,3 युवकों की मौत

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में होली के दिन दुर्घटना सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों युवक बाइक से होली मनाने के लिए घर से निकले हुए थे। मगर रास्ते में दूसरी बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा मालखरौदा थाना क्षेत्र में हुआ है। और ये दुर्घटना हादसा दर्दनाक हुआ है

जानकारी के अनुसार , आमनदुला निवासी रामकुमार केंवट उम्र (32), उजितराम बरेठ उम्र (30) और दुर्गेश साहू उम्र (28) गांव से होली मनाने के लिए निकले थे। वो अभी आमनदुला- सकर्रा मुख्य मार्ग से जा रहे थे। उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया ।

बताया गया कि तीनों काफी तेज रफ्तार में बाइक से जा रहे थे। उसी वक्त सामने से दूसरी बाइक आ गई औऱ् दोनों में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि रामकुमार, उजितराम और दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सामने वाली मोटर साइकिल में बैठे 2 युवक गंभीर रूप से घायल है

हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को इस हादसा की जानकारी दी गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर उनकी हालत को देखते हुए उन्हें रायगढ़ रेफर किया गया है। घटना के बाद परिवारों को भी सूचना दी गई। खबर लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। तीन युवक के शरीर से काफी खून बह गया था। जिसके चलते ही 3 युवक की मौके पर जान चली गई।

यह भी पढ़े:- Bilaspur- ट्रेन में हुए चोरी युवक को गिरफ्तार कर सोना चांदी जब्त किया गया

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button