Road Accident: बस और ट्रेलर में टक्कर, 12 यात्री घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

By Manisha Dhruw

Published on:

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बस और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें 12 यात्री घायल हुए हैं। बस यात्रियों को लेकर अंबिकापुर जा रही थी। इसी दौरान NH-343 पर हादसा हो गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम सनावल से यात्रियों को लेकर बस रविवार सुबह अंबिकापुर के लिए निकली थी। बस अभी बलरामपुर जिले के डूमरखी नाला के पास पहुंची ही थी कि अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। फिर तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने बस और ट्रेलर को जब्त कर लिया है। हादसे में दोनों ही गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

इसे भी पढ़े :- Raipur News: बदमाशो ने घर में घुसकर युवक को चाकू से किया हत्या

Leave a Comment