Road Accident: भीषण सड़क हादसा में 28 लोग हुए शिकार, CM के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे

बालोद में एक जबरदस्त घटना सामने आया है मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने राजनांदगांव जा रहे थे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए. और हादसे में 28 लोग घायल हुए है. घायलों को देवरी में प्राथमिक उपचार के बाद 3 गंभीर सहित 15 घायलों को हायर सेंटर राजनांदगांव रिफर किया गया है. बाकी लोगों का देवरी स्वास्थ केंद्र में उपचार चल रहा है.
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले के सिघोला में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने के दौरान पिकअप और कार के बीच में भयनक खतरनाक टक्कर हुई. और ये हादसें मे मोटरसाइकिल सवार भी चपेट में आ गया. फिर जानकारी के मुताबिक बालोद जिला के पिंकापार चौकी क्षेत्र जेवरतला (रोड) से पिनकापार- मुजगहन मार्ग में यह घटना हुई है.
इसे भी पढ़े :- Road Accident: सड़क हादसा में पिकअप ने बाइक को जोरदार मारी टक्कर, 2 लोग की मौत, एक युवती घायल