जनसंख्या बढ़ने से रियल एस्टेट में जमकर हुई रजिस्ट्री, इस बार मिला 2500 करोड़ का लक्ष्य

प्रदेश में प्रापर्टी की खरीदी-बिक्री में हर साल उछाल आ रहा है। प्रापर्टी में उछाल को देखते हुए पंजीयन मुख्यालय ने इस बार प्रदेशभर के पंजीयन कार्यालय को पिछले साल 2100 करोड़ की तुलना में इस साल 2500 करोड़ का नया लक्ष्य दिया है। यानी इस वित्तीय वर्ष 400 करोड़ का अधिक लक्ष्य दिया है।
इसकी वजह है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश वालों के साथ-साथ बाहर के लोगों को काफी रास आ रहा है, क्योंकि यह पंजीयन कार्यालय से मिले आंकड़े बता रहे है कि इस बार प्रदेश की राजधानी रायपुर शहर ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है। रायपुर में इस बार रायपुर में 65 हजार 654 लोगों ने मकान और जमीन खरीदा है।
यहां पर 41925 रजिस्ट्री हुई तो तीसरे स्थान पर दुर्ग है यहां 34361 लोगों ने संपत्ति की खरीदी-बिक्री की है। सूत्रों की माने तो इसमें 15 फीसद ऐसे लोग भी हैं जो प्रदेश के बाहर के रहने वाले हैं। पंजीयन अधिकारी की माने तो प्रदेश भर में जगह-जगह पर कॉलोनियां बस रही हैं।
पंजीयक अफसर की माने तो इस साल छपोरा, डुंडा, कचना, सड्डू, निमोरा, देवपुरी, सेजबहार, पिरदा एवं आउटर के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी कॉलोनियां बस रही हैं। रायपुर के कई इलाकों में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं।
इसलिए रजिस्ट्री में पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल सबसे ज्यादा रजिस्ट्री हुई है।
महंगी रजिस्ट्री के कारण पैसे नहीं जोड़ पाने के चलते किराये के घरों में रहना विवशता थी। इसके साथ पिछले साल तक पंजीयन पर 40 प्रतिशत की छूट थी। हालांकि इस वर्ष शासन ने 40 प्रतिशत छूट में 10 घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया है। उसके बाद भी रजिस्ट्री में जमकर वृद्धि हुई है।
इसे भी पढ़े :- आज बस्तर में प्रियंका गांधी कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन ‘ कार्यक्रम में शामिल होंगी