Chhattisgarh Latest News

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 975 पदों पर भर्ती, बिलासपुर, रायपुर ,दुर्ग ,जगदलपुर और अम्बिकापुर में होगा सेंटर

Spread the love

सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण पर लगी रोक हटते ही छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए एक-एक कर तमाम विभागों में रुकी हुई भर्तियां जारी होती जा रही हैं। पुलिस विभाग में अलग-अलग 975 खाली पदों के लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती होगी। जिसको लेकर विज्ञापन जारी हो गया है। जिसमें एडमिट कार्ड से लेकर परीक्षा की तिथि बताई गई है।

पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञापन में सूबेदार, SI-संवर्ग, प्लाटून कमांडर के 975 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। यह मुख्य परीक्षा 26, 27 और 29 मई को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल आयोजित करवाएगा।

इस मुख्य लिखित परीक्षा के अंतर्गत 26 मई को सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पेपर होगा। फिर दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। इसी प्रकार 27 मई को सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट और दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक विज्ञान (गणित,भौतिकी एवं रसायन) की परीक्षा होगी।

29 मई को सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा होगी।मुख्य लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए संभाग मुख्यालय को चुना गया है। जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में परीक्षा का सेंटर होगा। इन परीक्षा केंद्रों के संबंध में सूचना व्यापम अलग से जारी करेगा। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र व्यापमं के वेबसाइट से 18 मई को सुबह 10 बजे से डाउनलोड मर सकते है।

इसे भी पढ़े :- Road Accident: भीषण सड़क हादसा बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 घायल , एक गंभीर

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button