म्यूजिक वीडियो को लॉन्च करने आई थी राखी सावंत – रोते-रोते कही ये बात

राखी सावंत का दुख एक बार फिर से फूटता हुआ नजर आया है. स्टेज पर वह परफॉर्म करती हुई नहीं, बल्कि रोती हुई नजर आई हैं. एक्ट्रेस अब अपने नए म्यूजिक वीडियो को लॉन्च करने वाली हैं गाने का टाइटल है ‘झूठा’. यह गाना किसी पर नहीं बल्कि राखी सावंत ने अपने जीवन पर फिल्माया है. इसमे वह खुद के झेले दुख और धोखे को शामिल किया है. ये गाना उनकी रियल लाइफ से प्रेरित है.
राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो उनके सॉन्ग के लॉन्च इवेंट का है.इस वीडियो में राखी को फूट-फूटकर रोते देखा जा रहा है. उन्होंने स्टेज पर ही जोर जोर से चिल्ला कर रोना शुरू कर दिया है. इवेंट में राखी ने उनका मजाक उड़ाना वालों को भी करारा जवाब दिया. राखी ने इवेंट में रोते हुए कहा- ‘लोग कहते हैं कि राखी सावंत को कोई धोखा नहीं दे सकता उसे कोई धोखा नहीं दे सकता, राखी सावंत के साथ क्या बुरा हो सकता है, तो मैं इंसान नहीं हूं क्या? क्या मैं कोई फीमेल नहीं हूं? मेरे सीने में दिल नहीं है क्या? क्या मैं घर बसाने के सपने नहीं देख सकती
यह कहते हुए वह बैठ गईं और जोर जोर से रोने लगीं, जिसके बाद यही वीडियो अब वायरल हो रहा है. इवेंट में राखी सावंत का अचानक से इमोशनल होना हर किसी के लिए शॉकिंग था. हालांकि पहली दफा नहीं हुआ है कि राखी सावंत अपने इमोशन को काबू में नहीं कर पाई हैं. इसके पहले भी वह कई बार इमोशनल होकर रो पड़ी हैं और पेंपराजी से अपने दुख को शेयर करी हैं.
यह भी पढ़े:-पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर भिलाई में सुनाएंगे कथा:- 25 अप्रैल से 1 मई तक होगा शिव महापुराण