राजनांदगाव : सोते हुए पिता पर बेटा ने बड़ी ही बेहरमी से किया टंगिया से हमला…

By Rashi Sahu

Published on:

Spread the love

राजनांदगाव :- सोते हुए पिता पर बेटे ने अपने ही पिता के ऊपर टंगिया से बेहरमी वार कर की हत्या किया. शराबखोरी व पुश्तैनी संपत्ति बेचे जाने से नाराज था बेटे ने वारदात को अंजाम देने के बाद भी टिकेंद्र फरार नहीं हुआ। उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।

सोते हुए पिता पर बेटे ने टंगिया से बेहरमी से वारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के पहले बाप-बेटे में जमकर विवाद हुआ था। बाप आए दिन शराब पीकर घर आता था और बेटे से बहस करते थे ।

यहीं नहीं मृतक ने पुश्तैनी जमीन को भी बेच दिया था । जिसके बाद से बाप-बेटे में आए दिन मतभेद होता रहता था। शनिवार की रात दोनों में फिर से विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपित टिकेंद्र साहू ने अपने सोते हुए पिता फत्तेलाल साहू पर टंगिया से बेहरमी से हमला कर दिया।

हमले के दौरान पिता चीखने लगे पिता की चीख से परिवार वाले आ गए। उन्होंने घायल को तत्काल खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पीएम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। इधर आरोपी युवक ने अपने पिता की हत्या कबूल कार ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

टिकेंद्र साहू अपने पिता फत्तेलाल साहू के शराबखोरी और संपत्ति बेचने की बात शनिवार की रात जमकर विवाद हुआ। विवाद के बाद फत्तेलाल अपने कमरे में सोने चला गया। दरमियानी रात को टिकेंद्र साहू अपने सोते हुए पिता पर टंगिया से तीन बार हमला कर दिया। हमले के दौरान फत्तेलाल की चीख से घर के अलग कमरों में सो रहे परिजन भी जाग गए। वे तुरंत फत्तेलाल के कमरे की दौड़े, जहां वह लहूलुहान पड़ा था।

बेटे ने थाना पहुंचकर किया सरेंडर

हत्या करने के बाद बेटे ने अपने आप को पुलिस के सामने अपने आप को सरेंडर कर दिया, और उसने पुलिस के सामने अपना सारा गुनाह किया। टिकेंद्र को किये पर पछतावा है। लेकिन टिकेंद्र ने अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया और वह इतना बड़ा गुनाह को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़े:- 4 युवको ने मिल के एक नर्सिंग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म आरोपी हुए गिरफ्तार….

Leave a Comment