Raipur युवक बंदुक को पकड़कर खुद को माफिया बताकर सोशल मीडिया पर वीडियो किया अपलोड, पुलिस ने की करवाई

रायपुर के युवाओं में सोशल मीडिया पर खुद को डॉन और माफ़िया बता कर वीडियो अपलोड किया है। रिवॉल्वर की तरह नजर आने वाली लाइटर लेकर तो कभी कट्टा लेकर युवक वीडियो बनाते हैं । सोशल मीडिया पर भड़काऊ बातें करते हैं। स्थिति यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर इन युवकों के अलग-अलग गैंग बन चुके हैं और वीडियोज के जरिए एक दूसरे को धमकियां देते हैं।
एक ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था। जिसमें वह यह कहता दिख रहा है कि उससे पुलिस डरती है वह किसी को लेटा न दे इस वजह से सरकार भी उससे डरती है। यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले आई।
इसके बाद कान पकड़ कर उठक-बैठक करते हुए इस बदमाश का एक नया वीडियो पुलिस ने अपलोड किया। वीडियो के पहले पार्ट में तो यह पूरे रौब में पिस्टल जैसी दिखने वाली लाइटर के साथ है और वीडियो के दूसरे हिस्से में कान पकड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है।
दो और लड़कों को पुलिस ने इसी तरह पकड़ा और उनसे माफी मंगवाया। इन युवकों ने इंस्टाग्राम पर बंदूक और चाकू के साथ कुछ वीडियो अपलोड किए थे। इनसे हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है। फिर इन युवकों ने भी पुलिस हिरासत में माफी मांगी।
इसे भी पढ़े :- महिला इंस्पेक्टर की दबंगई, साइकिल स्टैंड के कर्मचारी को जमकर पीटा, CCTV में कैद हुई ये घटना