Chhattisgarh Latest News

रायपुर – होली से पहले ही बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,4 दिनों में 256 लोग गए जेल

Spread the love

रायपुर। होली पर्व के दौरान होली पर्व के दौरान शहर समेत जिले में किसी तरह की गंभीर वारदात न हो, इसे ध्यान में रखकर रायपुर पुलिस ने एक्शन लिया है पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर जिलेभर में गुंडा-बदमाशों, निगरानी, संदिग्ध, असामाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटरों और अड्डेबाजों पर नकेल कसने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया गया।

पिछले चार दिन के भीतर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 256 बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों तक पहुंचाया है। इस अभियान में पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी पुलिस थानों के बल के साथ सड़क पर उतरे। और बदमाशो को जेल भेजे गए।

एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि तीन मार्च से छह मार्च तक चलाए गए धरपकड़ अभियान में 54 लोगों को शराब बेचते पकड़ा गया है जबकि छह को जुआ खेलते, चार को मादक पदार्थ बेचते, दो लोगों को चाकू आदि के साथ ही 190 गुंडा, निगरानी बदमाश, असामाजिक तत्वों को पकड़ा गया। इस तरह कुल 256 आरोपितों पर कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा गया। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़े:- CG में मानव तस्करी करने वाले 5 आरोपी पकड़ाए : युवतियों को बेचने ले जा रहे थे

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button