Raipur News: ट्रैन की पटरी में जान देने जा रहा था अज्ञात व्यक्ति ने बचाई जान

राजधानी रायपुर में आज एक हादसा होते होते रह गया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से राजनांदगांव जा रहे पुलिस जवान प्रकाश सिंह ने सरोना स्टेनशन के पास देखा कि मीडिल लाइन में एक व्यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था वह अज्ञात व्यक्ति अपनी मुंडी को पटरी के नीचे रखे हुए है. उसने अपनी ट्रेन की चेनपुलिंग की. लेकिन ट्रेन स्पीड थी इसलिए ट्रेन करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर रूकी. तब उसने मीडिल लाइन की तरफ देखा कि उस लाइन में एक मालगाड़ी तेजी से आ रही है और उक्त व्यक्ति सुसाइड करने पटरी पर अपनी मुंडी को रखा हुआ है. इत्तेफाक से उसके पास जो लाल गमछा था और उसने मालगाड़ी को रोकने के लिए ट्रेन के सामने ही दौड़ लगाई.
और इसी बीच मालगाड़ी के ड्रावरने इमरजेंसी ब्रेक लगाया ताकि ट्रेन काफी हद तक स्लो हो जाये लेकि फिर भी सुसाइड करने वाले अज्ञात व्यक्ति के कंधे और सर में चोटे आई है लेकिन उसकी जान बचा ली गयी है और उसे पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा उसकी जान बचा लिया पुलिस अब इस अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर है है और अब सोशल मीडिया में इस अज्ञात व्यक्ति की जान बचने वाले हीरो की फोटो वायरल हो रही है.
इसे भी पढ़े:- CG Breaking News : राहुल गाँधी ने पुरे OBC समाज का किया अपमान