Raipur News: छत्तीसगढ़ में BJP का हल्लाबोल , शराब घोटाले को लेकर होगा प्रदर्शन

By Rashi Sahu

Published on:

Spread the love

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बीजेपी हल्ला बोलेगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर शहर जिला की ओर से दोपहर साढ़े 12 बजे अंबेडकर चौक में एकत्र होकर रोजगार कार्यालय का घेराव करेंगे।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बीजेपी हल्ला बोलेगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर शहर जिला की ओर से दोपहर साढ़े 12 बजे अंबेडकर चौक में एकत्र होकर रोजगार कार्यालय का घेराव करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पत्रकार वार्ता लेंगे।

वहीं भाजपा महिला मोर्चा रायपुर ग्रामीण की ओर से दोपहर 4 बजे विधानसभा ओवरब्रिज के पास प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में शराब घोटाले के विरोध में प्रदर्श करेंगे। राज्य सरकार का पुतला दहन दहन किया जाएगा।

संगठित तरीके से चल रहा था घोटाला

ईडी ने इससे पहले मार्च के महीने में कई स्थानों पर तलाशी ली थी और कथित घोटाले में शामिल कई लोगों के बयान दर्ज किए थे.एजेंसी का दावा है कि उसने “2019 – 2022 के बीच 2000 करोड़ रुपये के बड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग” के सबूत एकत्र किए हैं. ईडी ने बयान जारी कर कहा, ‘पीएमएलए जांच से पता चला है कि अनवर ढेबर के नेतृत्व में एक संगठित आपराधिक सिंडिकेट छत्तीसगढ़ राज्य में काम कर रहा था. अनवर ढेबर को एक शख्स के अलावा राज्य के शीर्ष राजनेताओं और वरिष्ठ नौकरशाहों का वरदहस्त प्राप्त था.

Leave a Comment