Polictics

रायपुर : सांसद संदीप ने CM बघेल पर निशाना साधते, कहा- 4 साल मजे में सोते हैं, फिर चुनाव आते ही करते हैं घोषणा

Spread the love

रायपुर आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद सदस्य संदीप पाठक प्रभारी संजीव झा 4 दिन के लिए रायपुर दौर पर आये हुए है इस दौरान सांसद पाठक ने आप पर खालिस्तानी समथर्क अमृतपाल को लेकर लगे आरोपों पर बयान दिया और भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा की 4 साल मजे में सोते हैं, जब चुनाव आता है तभी घोषणा करते हैं, इनका मकसद देश की सेवा करना नहीं, चुनाव जीतना है.

एयरपोर्ट पर मीडिया से संदीप पाठक ने बातचीत की. और जिसमें उन्होंने कहा कि इस साल जितने भी राज्यों में चुनाव होंगे, उसमें आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. छत्तीसगढ़ में आगे बहुत सारी कार्य करने का घोषणा होना बाकी है. संगठन को गांव तक लेकर जाना है और केजरीवाल और भगवंत मान के कामों को एक एक घर तक ले जाना है.

अमृतपाल मामले पर “आप” पर लगा रहें आरोपों पर सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पंजाब में गुंडे भरे हुए थे, अमृतपाल आज पैदा नहीं हुआ. सवाल यह है कि अभी तक वह गुंडे वहां पर पल कैसे रहे थे. इनका पॉलिटिकल नेक्सस है, यह उनके संरक्षण में पल रहे थे. अब आम आदमी पार्टी इसका सफाया कर रही है. अब उनका सफाया हो रहा है तो वह भागेंगे और दौड़ेंगे भी. जो देश की अखंडता पर गुंडागर्दी करेगा, उसे एक-एक को खोज कर निकलेंगे.

इसे भीं पढ़े:- Road Accident : ओवरब्रिज के नीचे टकराई तेज रफ्तार बाइक ,मौके वारदात पर ही हुई मौत

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button