Chhattisgarh Latest News
Raipur Crime News: आधी रात को हत्या की कोशिश, चाकू मारकर अफसर फरार

रायपुर :- छग की राजधानी रायपुर में लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही है. रोजाना कहीं ना कहीं चोरी, लूट, चाकूबाजी की वारदात हो रही है. अपराधी बेखोफ हो गए है. पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. देर रात पैदल पेट्रोलिंग भी की जा रही है. इसके बावजूद अपराध कम नहीं होने से रायपुर के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
बता दें कि गंज इलाके के प्रभात टॉकीज के पास आधी रात बाद हत्या का कोशिश की गई। शहर के कई थानों का गुंडा बदमाश अफसर कादर ने चाकूबाजी की। उसने पुरानी रंजिश के चलते विक्की सिंह को मारा चाकू।और आरोपी मौके से फरार हो गया , गंज पुलिस पड़ताल कर रही है। घायल विक्की की हालत खतरे से बाहर है।