Raipur Breaking News : बिजली लाइन सुधारने ट्रांसफार्मर लगे खंभे पर चढ़ा युवक, करंट से झुलसा

राजधानी रायपुर के शंकर नगर से एक बड़ी खबर आ रही है बिजली लाइन सुधारने ट्रांसफार्मर लगे खंभे पर चढ़ा युवक करेंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना लगभग 20 मिनट तक चला घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई. आसपास के लोगों ने डंडे के सहारे बिजली कनेक्शन बंद किया. घटना की सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची. CSEB की टीम ने बिजली सप्लाई रोककर युवक को ट्रांसफार्मर से निचे उतारा. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है.
सिविल लाइन थाने के SI रुपेंद्र कुमार देवांगन ने बताया पूरा घटनाक्रम 20 मिनट तक चला. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत बिजली सप्लाई रुकवाई. किसी व्यक्ति ने डंडे के सहारे बिजली तार को अलग किया. गंभीर रूप से घायल युवक को पंडरी अस्पताल ले जाया गया है. मामले में जांच जारी है.
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. शंकर नगर मेन रोड स्थित ट्रांसफार्मर पर अचानक युवक चढ़ गया. बिजली सप्लाई बंद करवा कर युवक को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा गया और तुरंत गंभीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया. व्यक्ति का नाम संजू बघेल शक्तिनगर निवासी बताया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंचे परिवार के सदस्य ने बताया वह बीमारी से ग्रसित है. वहीं पुलिस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़े:- यहाँ आज भी मौजूद है गणेश जी का टूटा हुआ दाँत…