Raipur: राड मारकर युवक के सिर पर रॉड से हमला, युवक की मौत

विधानसभा इलाके में नाबालिग ने युवक के सिर पर राड से मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि पड़ेासी युवक नाबालिग को ताने मारा करता था। उसी से नाराज होकर नाबालिग ने बुधवार की रात उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक विधानसभा के पिरदा गांव में रहने वाला संजय ढीढी बिजली के सब स्टेशन के पास साप्ताहिक बाजार की दुकान में बैठा था। उसी दौरान पीछे से लोहे की राड लेकर आए नाबालिग ने उसके सिर पर जोरदार वार किया। उसने लगातार कई बार सिर पर प्रहार किया। संजय की वहीं घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
रॉड से पीटते हुए नाबालिग कह रहा था तैं मोला ब्लेड मारबे, ले और वो वार करता गया। कुछ स्थानीय लोगों ने उसे रोकना चाहा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गुरुवार की दोपहर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की, पता चला कि नाबालिग और संजय के बीच अक्सर छोटी-छोटी बात पर विवाद होता था। संजय हमेशा नाबालिग पर भारी पड़ता था और इसी बात को लेकर वह उसे ताने मारा करता था।
इसे भी पढ़े :- Road Accident: ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, ट्रक में लगी आग, मौके पर हुई 2 की मौत