Chhattisgarh Latest News

Raipur: पार्षद पर बकरा चोरी का आरोप लगाकर जानलेवा हमला ,गोडाउन में भीड़ उमड़ पड़ी

Spread the love

रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र में पार्षद चंद्रपाल धनगर पर शुक्रवार सुबह महिलाओं समेत कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला पार्षद के गोदाम पर हुआ, जहां से वो बकरे की खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं। इस गोदाम में पास के ही देवार बस्ती की कुछ महिलाएं पार्षद पर बकरा चोरी का आरोप लगाते हुए अंदर घुसीं, फिर उनके पीछे ही कुछ युवक भी अंदर आ गए। पहले वहां पर मौजूद कर्मचारियों के साथ उनकी बहस हुई, फिर उन्होंने पार्षद पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार , टिकरापारा क्षेत्र के वार्ड नंबर- 63 शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के पार्षद चंद्रपाल धनगर की तीन पीढ़ी बकरा खरीद-बिक्री का कारोबार करती है। क्षेत्र के बमलेश्वरी चौक में उनकी एक दुकान भी है। शुक्रवार सुबह पार्षद अपने गोडाउन में मौजूद थे,

तभी पास के ही देवार बस्ती की कुछ महिलाएं उनके गोडाउन में पहुंचीं। उन्होंने वहां के कर्मचारियों को गोडाउन चेक कराने के लिए कहा। उनका आरोप था कि उनके बस्ती से 3-4 बकरे चोरी करके यहां रखे गए हैं। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ उनकी बहस होने लगी, तभी बस्ती के कुछ और युवक बांस बल्ली, रापा, कुदाल जैसी चीजें लेकर वहां पर पहुंच गए।

इसे भी पढ़े :- CG News: सीएम भूपेश ने ईडी को बताया भस्मासुर, कर्नाटक चुनाव के बाद पूरा टारगेट छत्तीसगढ़ होगा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button