बिलासपुर पुलिस की जांच पर सवाल, रेप पीड़िता की मां पर काउंटर केस दर्ज करने पर बवाल

बिलासपुर जिले के रतनपुर में रेप पीड़िता की मां पर काउंटर केस दर्ज करने का मामला शांत नहीं हो रहा है। सोमवार को सर्व ब्राह्मण समाज ने नेहरु चौक से रैली निकालकर कलेक्टोरेट का घेराव किया और जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार ने केस में पुलिस की भूल मानी है और जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि बवाल मचने के बाद मामले को दबाने के लिए TI को लाइन अटैच किया गया है। वहीं, जांच कमेटी बनाकर गंभीर केस को ठंडा करने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है। जांच कमेटी में एक भी महिला अफसर नहीं है। ऐसे में पूरे कांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
दुष्कर्म पीड़िता की मां के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर उसे जेल भेजने के बाद विश्व हिंदू परिषद के साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को रतनपुर में तनाव और बंद को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। इधर, सोमवार को समग्र ब्राह्मण समाज के लोग नेहरु चौक में एकत्रित हुए और रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां हंगामा मचाते हुए जमकर नारेबाजी की है। साथ ही पीड़िता की मां को बिना शर्त जेल से बाहर निकालने की मांग की।
समाज के पदाधिकारियों ने उन्हें इस पूरे केस की जानकारी दी और पीड़िता की मां के खिलाफ दर्ज केस निरस्त कराने की मांग की। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर सौरभ कुमार ने मामले में गंभीरता दिखाई है और पुलिस की भूल बताई है। जांच कमेटी पर यह भी सवाल है कि कमेटी में सभी अफसर DSP रैंक के हैं, जो टीआई के खिलाफ जांच नहीं कर सकते। कमेटी में आईपीएस अफसर भी होना चाहिए था।
पाक्सो एक्ट जैसे गंभीर केस दर्ज करने से पहले पुलिस ने सुनियोजित और षडयंत्र तरीके से कार्रवाई की है। ऐसे में पुलिस की कमेटी पर भी भरोसा नहीं है और मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।उन्होंने 48 घंटे के भीतर रिजल्ट दिखने का भी इशारा किया है।
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि कलेक्टर सौरभ कुमार ने उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच और पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिला है। उन्होंने 48 घंटे के भीतर रिजल्ट दिखने का भी इशारा किया है। लेकिन, समाज के लोगों का कहना है कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक उनका आंदोलन और प्रदर्शन जारी रहेगा।
इसे भी पढ़े :- धमतरी में माँ ने 40 साल के बेटे को रोज -रोज के झगड़े से परेशान होकर हत्या कर दी