तिल्दा विकासखण्ड में पहली बार लगेगा जन समस्या निवारण शिविर….

रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने जिले के आम जनता के सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजन करने के लिए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिए है। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 20 मार्च से 02 जून 2023 तक किया जाएगा। इस हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिसमें जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारी, विकासखंड स्तर के अधिकारी एवं फील्ड अधिकारी निर्धारित तिथि स्थल व समय पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों के विभिन्न मांग, समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण यथा संभव शिविर स्थल पर करेंगे। ऐसे कार्य, मांग या शिकायतों जिसका निराकरण तत्काल संभव नहीं होंगे उन्हें शीघ्र निराकृत करने का प्रयास किया जाएगा ताकि शिविर में आए हुए लोगों को इसका वांछित लाभ प्राप्त हो सके। जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन तिल्दा विकासखंड के ग्राम तारपोंगी में 20 मार्च सोमवार को किया जायेगा .
कलेक्टर डॉ भुरे ने उपरोक्त शिविरों का आयोजन निर्धारित तिथि को सुबह 11 बजे से प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही शिविर के आयोजन की जानकारी हेतु प्रत्येक ग्राम कोटवारों के द्वारा गांवों में एवं आसपास के साप्ताहिक बाजारों में मुनादी कराने कहा है। ताकि शिविर स्थल की जानकारी समय पूर्व सभी ग्रामीण जनता को हो जाए।