Chhattisgarh Latest News

गाँवोऔर शहरो में घर-घर नल के लिए 2500 करोड़ रुपये का किया प्रविधान

Spread the love

अब से शहरों में अमृत मिशन योजना का काम आगे बढ़ेगा। 500 करोड़ रुपये से रायपुर सहित अन्य जिलों में रुके हुए काम आगे बढ़ाए जाएंगे
रायपुर गांव और शहरों में स्वच्छ पेयजल के लिए 2500 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2000 करोड़ रुपये के बजट से गांवों के दो लाख परिवारों तक स्वच्छ पेजयल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में 500 करोड़ रूपये से अमृत मिशन योजना को पूरा किया जाएगा।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा प्रदेश में 48 लाख से अधिक घरों तक पेयजल पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जानी है। फिलहाल तो अभी तक 10 लाख से अधिक घरों में पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। आने वाले दिनों में यह आंकड़े तेजी से बढ़ाएं जाएंगे। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में जल जीवन मिशन 31वें स्थान तक फिसल चुका था।

अगस्त 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में नल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में वर्तमान में 50 प्रतिशत भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सका है। अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में रायपुर और धमतरी सबसे आगे चल रहे हैं। रायपुर जिले में दो लाख घरों में पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है।

शहरों में अमृत जल मिशन योजना का काम आगे बढ़ेगा। 500 करोड़ रुपये से रायपुर सहित अन्य जिलों में रुके हुए काम को आगे बढ़ाए जाएंगे। और केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसे राज्य सरकार के साथ मिलकर पूरा किया जाना है। अमृत योजना के अंतर्गत राज्य के नौ शहर रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, जगदलपुर, अंबिकापुर और रायगढ़ को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने खेली होली, सचिवों और विधायकों ने गीत गाकर जमाया रंग

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button