Chhattisgarh Latest News

रायपुर में शराब घोटाला में आरोपियों की प्रॉपर्टी जब्त, 28 करोड़ के जेवर, 27 करोड़ की एफडी

Spread the love

रायपुर में ईडी ने कथित पर 2 हजार करोड़ रूपये की आबकारी गड़बड़ी में गिरफ्तार लोगो की प्रॉपर्टी अटैच करना शुरू कर दी है अब तक जिले में 21 करोड़ का प्लांट अटैच किये गए है इनमे अधिकांश वीआईपी रोड के आस-पास के नवा रायपुर के है तथा एक पॉपर्टी मुंबई में भी अटैच है

तथा वहां छापेमार में एक करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट के लूज पेपर्स भी मिलें हैं। इसके अलावा ईडी की छापेमारी में अब तक 28 करोड़ रुपए के जेवर और 27 करोड़ रुपए के फिक्स डिपाजिट भी जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है की ईडी का दावा है कि जेवर एक ही डिस्टिलर के यहां से मिले हैं। इसके अलावा एक आरोपी के घर से 20 लाख रुपए का कैश मिला है। जिसको ईडी ने दस्तावेजों में उल्लेख किया गया है। शराब मामले में जितने लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, इसमें सबको मिलाकर लगभग 53 एकड़ जमीन अटैच कर दी गई है।

ईडी ने रिमांड खत्म होने पर आबकारी अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर, नीतेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू को कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को 19 मई तक 4 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। हालांकि बचाव पक्ष ने सोमवार को भी रिमांड का विरोध किया गया।

ईडी ने सोमवार को एक होटल कारोबारी और एक शराब कारोबारी समेत आधा दर्जन लोगों को सोमवार को समंस भेजकर अपने दफ्तर बुलवा लिया है। सभी से लंबी पूछताछ की गई. कुछ अधिकारियों को भी समंस जारी कर बुलाया गया है। इनमें आबकारी अफसरों की संख्या ज्यादा है। हालांकि शाम को कुछ लोगों को गिरफ्तार करने की अफवाह भी फैली थी।

इसे भी पढ़े :- CGPSC में गड़बड़ी, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button