मजदूरों से भरी पिकअप पलटी 40 से ज्यादा घायल 5 की हालत गंभीर…

रायपुर खरोरा क्षेत्र थाना में मजदुर से भरी पिकअप पलट गयी इस हादसे में में 45 लोग घायल हो गए जिसमे महिलाये भी शामिल है घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है ये घटना खरोरा तिल्दा मार्ग मोहरेंगा मोड़ के पास की है
जानकरी के मुताबिक आज 45 से ज्यादा मजदुर पिकअप में भर के खरोरा बड़ी आ रहे थे। इस दौरान खरोरा तिल्दा मार्ग मोहरेंगा के पास उनकी पिकअप अनियंत्रित हो कर पलट गयी। इस हादसे में हवन में बैठे 45 मजदूर घायल हो गए है
इस घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची ,और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया बताया जा रहा है की घायलों में 5 महिलाये गंभीर रूप से घायल है उन्हें उपचार के लिए रायपुर लाया गया है
आपको बता के की खरोरा सी आई एल बाड़ी में सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर होती है यंहा हर दिन खेती के लिए मजदूर मालवाहक गाडी में गाड़ी भर के लाते है ठीक वैसे ही आज सुबह मजदुर मजदूरी करने के लिए गाड़ी में भर के ला रहे थे इस दौरान ये हादसा हो गया फ़िलहाल पुलिस इस मामला की जांच में जुट गयी है और साथ ही सभी घायलों मजदुर का उपचार भी जारी है