दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक ट्रेलर में घुसी, युवक की मौत

By Rashi Sahu

Published on:

Spread the love

तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत धौराभांठा हमीरपुर मुख्य मार्ग में बाइक सवार दो लोग ट्रेलर के पिछले हिस्से जा भिड़े । इस घटना से ट्रेलर के बाडी में पीछे से टकराने पर बाइक चालक की घटना स्थल में दर्दनाक मौत हो गई वही पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर है । पुलिस मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।

ग्राम खुरुसलेंगा देव चौहान व उसी गांव का प्रहलाद चौहान शुक्रवार सुबह 7 बजे अपने ग्राम से खुरूसलेगा मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस बीच हमीरपुर धौराभाठा मुख्य मार्ग में भारी वाहन नो एंट्री के कारण कतार बद्ध खड़ी थी। तेज अनियंत्रित रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 यू 13345 सीडी डीलक्स वाहन ने खड़ी ट्रेलर में चालक देव के साथ जा घुसी घटना इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल चालक देव चौहान के सिर पर गम्भीर चोट आने से घटना स्थल पर उसने दम तोड़ दिया। वही प्रहलाद दूर छिटक गया।

जिससे उसे गम्भीर हालत में निजी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। दुर्घटना में युवक की मौत की मौत की खबर को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही थी परंतु मौके पर तमनार पुलिस दल बल के साथ पहुंच चुकी थी जहां आक्रोशित लोगों को समझाईश देते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। तब कही जाकर मामला शांत हुआ।

हादसों को देखकर लोगो के रोंगटे खड़े हो गए। सड़क दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल ट्रेलर में घुस कर खड़ी थी वही चालक का सिर ट्रेलर के बडी से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल की रफ्तार अधिक तो थी परंतु अगर चालक हेलमेट पहना होता तो सम्भवतः उसकी जान बच जाती है।

इसे भी पढ़े:- CG Crime News: दहेज़ के नाम से प्रताड़ित हो रही बहु ने की आत्महत्या, रिटायर्ट डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार

Leave a Comment