नितिन दुबे का चर्चा हर जगह सिंगिग के दौरान लिए एक मंच में लाखो और दूसरे में निशुल्क

आज छत्तीसगढ़ में नितिन दुबे सिंगिग सुपरस्टार बन चुके है इनके लाखो करोड़ों फैंस भी है नितिन दुबे छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ गायक भी है अक्सर बड़े बड़े संगीत महोत्सव मेगा इवेंट में नजर आते है इस जगह में नितिन दुबे सुपरस्टार नाइट आयोजन किया जाता है और यह आयोजनकर्ता के लाखो रुपए खर्च होते है।
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे एक हो दिन में दो प्रस्तुति को लेकर काफी चर्चा हो रही है क्योंकि पहली प्रस्तुति इन्होंने लाखो लिए फिर एक छोटे से गांव में इन्होंने जाकर निशुल्क प्रस्तुति दी इनकी एक झलक पाने के लिए लोग काफी भीड़ में उमड़ते है इनके हर प्रस्तुति में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रहती है नितिन दुबे जी ऐसे ही कलाकार है।
जो सिर्फ मंच पर सुरीला गाते है बल्कि वह ऊर्जावान प्रस्तुति के दौरान सभी का दिल भी जीत लेते है इस कारण इनके स्टेज शो का बहुत ज्यादा डिमांड होता है इनकी टीम 35 से भी ज्यादा है इस लिए इनकी फीस भी लाखो तक होती है कई बार प्रस्तुतकर्ताओ को इनके डेट भी नही मिल पाता है पैसा देने के बाद भी इसलिए इन्हे और इनकी पूरी टीम को बहुत पहले से बुक करना पड़ता है।
लेकिन इस बार इनकी फीस की नही बल्कि सिर्फ इनकी निशुल्क प्रस्तुति की चर्चा हो रही है इन्होंने ग्राम रालिया जिला कोरबा में नितिन दुबे ने नवधा रामायण के मंच में जाकर निशुल्क प्रस्तुति दी जहा उन्होंने कोई चार्ज नहीं लिया ऐसे कलाकार के की तो बात ही अलग होती है आज रायपुर में ही नहीं बल्कि हर वो जगह में यह नाम कमा रहे है और लोगो के दिलो में बस रहे है।
यह भी पढ़े: – टीआई की हुए चोरी यूपी से आते वक्त कुछ हथियार समेत ट्राली बैग और सर्विस रिवाल्वर